28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रधरपुर : बारात से लौट रही बस पलटी, 30 लोग गंभीर रूप से घायल

चक्रधरपुर : खूंटी के चालोग गांव से लौट रही बाराती बस टेबो व चाकी के बीच मुरकुबेड़ा नाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बस में 70 बाराती सवार थे. घायलों में 23 को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल, आठ को चाईबासा व चार को टीएमएच […]

चक्रधरपुर : खूंटी के चालोग गांव से लौट रही बाराती बस टेबो व चाकी के बीच मुरकुबेड़ा नाला के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

बस में 70 बाराती सवार थे. घायलों में 23 को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल, आठ को चाईबासा व चार को टीएमएच जमशेदपुर रेफर किया गया है. घटना शनिवार सुबह 8.45 बजे की है.

बारात खूंटी के चालोग गांव से सोनुवा लौट रही थी. इसी क्रम में टेबो घाटी में बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. कई लोग बस के ऊपर भी बैठे थे, जो बस के पलटने से उसके नीचे दब गये. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजवाया, जहां गंभीर रूप से घायल मरीजों का प्राथमिक उपचार के बाद चाइबासा और जमशेदपुर भेज दिया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त है.

घायलों की सूची:

1. राजेश नायक (30वर्ष) – पैर टूटा

2. सिकंदर जामुदा (19वर्ष) – सिर में गंभीर चोट

3. श्री राम सामड (26वर्ष) – सिर में गंभीर चोट

4. मंगल सिंह हेंब्रम (17वर्ष) – सिर में गंभीर चोट

5. सादो डांगिल (25वर्ष) – कमर में गंभीर चोट

6. पूनम सोय (30वर्ष) – कपाल में चोट

7. जय सिंह मुंडरी (20वर्ष) – दायां पैर में गंभीर चोट

8. बुधनी गागराई (65 वर्ष) – सिर में चोट

9. विशाल मुंडा(17 वर्ष) – जांघ में गंभीर चोट

10. जितेंद्र मुंडरी (29 वर्ष) – शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट

11. रामाय गागराई(25 वर्ष) – शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट

12. जसपाल मुंडरी(19 वर्ष) – सिर में गंभीर चोट

13. संजय गागराई (17 वर्ष) – हाथ में गंभीर चोट

14. दया सवैया (25 वर्ष) – हथेली में चोट

15. विनिता पुरती (11 वर्ष) – सिर में चोट

16. सुनीता मुंडरी (45 वर्ष) – केहुनी में गंभीर चोट

17. पांगेला बांकिरा (19 वर्ष) – हाथ में चोट

18. विकास मुंडरी (24 वर्ष) – सिर में गंभीर चोट

19. नरसिंह सामड (16 वर्ष) – शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट

20. प्रेम प्रकाश सामड (19 वर्ष) – शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट

21. विजय महाली (19 वर्ष) – सिर में गंभीर चोट

22. कुशो गोप (18 वर्ष) – कलाई में गंभीर चोट

23. सुभाष गोप (18 वर्ष) – दाहिना पैर में गंभीर चोट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें