प्रतापपुर : कागज की गड्डी थमा कर एक उचक्के ने रामपुर पंचायत के परहियाडीह गांव निवासी राजू यादव का 11 हजार रुपया उड़ा लिया. मामला प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया का है. राजू ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करता है. सोमवार को वह 11 हजार रुपये जमा करने बैंक अॉफ इंडिया की शाखा गया था.
Advertisement
कागज की गड्डी थमा कर “11 हजार ले उड़ा उचक्का
प्रतापपुर : कागज की गड्डी थमा कर एक उचक्के ने रामपुर पंचायत के परहियाडीह गांव निवासी राजू यादव का 11 हजार रुपया उड़ा लिया. मामला प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया का है. राजू ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करता है. सोमवार को वह 11 हजार […]
अनपढ़ होने के कारण वह जमा पर्ची भरने के लिये दो तीन लोगों को कहा, लेकिन सभी ने पर्ची भरने से मना कर दिया. अंत में एक व्यक्ति ने पर्ची भरने की बात कही. राजू ने पर्ची के साथ-साथ 11 हजार रुपये उसे दे दिया. आधा पर्ची भरने के बाद बोला कि मैं दो मिनट में 11 हजार रुपये एक आदमी को देकर आता हूं, लेकिन राजू यादव नहीं माना. इस पर उस ठग ने विश्वास जताते हुए पैकेट से रूमाल में लपेटे कागज की गड्डी को देते हुए बोला कि अगर विश्वास नहीं है तो 20 हजार का यह नोटों की गड्डी रखो. इसके बाद वह ठग 11 हजार रुपये लेकर चंपत हो गया. जब वह तथाकथित ठग जब आधे घंटे तक नहीं आया,
तो राजू यादव को शक हुआ. उसने जब रूमाल को खोला, तो उसके होश उड़ गये. रूमाल में पैसे नहीं, बल्कि कागज का बंडल था. इसके बाद राजू अपने कुछ सहयोगियों के साथ बैंक मैनेजर के पास गया. इस संबंध में बैंक मैनेजर ने बताया कि अगर ठग बैंक में आया होगा, तो ठगी के शिकार राजू यादव की सहायता से ठग की पहचान की जा सकता है. इधर, ठगी का शिकार हुए राजू का रो-रोकर बुरा हाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement