10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना बनने से अपराध नियंत्रण में तेजी आयेगी

तोरपा : नये थाना के बन जाने से अपराध नियंत्रण में तेजी आयेगी. आज का दिन तपकारा के लिए ऐतिहासिक दिन है. पब्लिक व पुलिस के आपसी सामंजस्य से ही अपराध खत्म होगा. यह बातें एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को तपकारा थाना के उद्घाटन के मौके पर कही. तपकारा में पहले ओपी था. […]

तोरपा : नये थाना के बन जाने से अपराध नियंत्रण में तेजी आयेगी. आज का दिन तपकारा के लिए ऐतिहासिक दिन है. पब्लिक व पुलिस के आपसी सामंजस्य से ही अपराध खत्म होगा. यह बातें एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को तपकारा थाना के उद्घाटन के मौके पर कही. तपकारा में पहले ओपी था. सरकार ने इसे अपग्रेड कर थाना बना दिया है. एसपी ने पूर्व थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने यहां अपनी पदस्थापना के दौरान अच्छा काम किया.

उसके काम को देखते हुए उसे अड़की का थाना प्रभारी बनाया गया. वर्तमान थाना प्रभारी भी अच्छा काम करेंगे. एसपी ने पूजा के पश्चात स्वयं थाना की स्टेशन डायरी लिखी तथा नये थाना प्रभारी बमबम कुमार को प्रभार सौंपा. थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर एसडीपीओ नाजिर अख्तर, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अमित तिवारी, बीडीओ प्रभाकर ओझा, प्रमुख रोशनी गुड़िया, तपकारा मुखिया सुदीप गुड़िया, कमड़ा की करमेला आइंद, भाजयुमो अध्यक्ष नीरज पाढ़ी, चंद्रशेखर गुप्ता, कुमुद चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, बबलू चौधरी, नेजाम खान, महमूद खान, जाहुल खान, रामकुमार प्रसाद, सुनील गुड़िया आदि उपस्थित थे.

चार पंचायत होगा : तपकारा थाना के अंतर्गत तोरपा प्रखंड के चार पंचायत शामिल होंगे. इनमें तपकारा के अलावा फटका, कमड़ा व हुसीर पंचायत शामिल हैं.
ग्रामीणों में खुशी : तपकारा थाना के उद्घाटन के बाद ग्रामीणों में खुशी है. ग्रामीणों ने बताया कि तपकारा ओपी 1964 में स्थापित किया गया था. जिसे 2018 में अपग्रेड कर थाना बना दिया गया. यह इस क्षेत्र के लिए खुशी की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें