तोरपा : नये थाना के बन जाने से अपराध नियंत्रण में तेजी आयेगी. आज का दिन तपकारा के लिए ऐतिहासिक दिन है. पब्लिक व पुलिस के आपसी सामंजस्य से ही अपराध खत्म होगा. यह बातें एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने शनिवार को तपकारा थाना के उद्घाटन के मौके पर कही. तपकारा में पहले ओपी था. सरकार ने इसे अपग्रेड कर थाना बना दिया है. एसपी ने पूर्व थाना प्रभारी चंद्रशेखर आजाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने यहां अपनी पदस्थापना के दौरान अच्छा काम किया.
उसके काम को देखते हुए उसे अड़की का थाना प्रभारी बनाया गया. वर्तमान थाना प्रभारी भी अच्छा काम करेंगे. एसपी ने पूजा के पश्चात स्वयं थाना की स्टेशन डायरी लिखी तथा नये थाना प्रभारी बमबम कुमार को प्रभार सौंपा. थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर एसडीपीओ नाजिर अख्तर, पुलिस इंस्पेक्टर सरोज कुमार सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अमित तिवारी, बीडीओ प्रभाकर ओझा, प्रमुख रोशनी गुड़िया, तपकारा मुखिया सुदीप गुड़िया, कमड़ा की करमेला आइंद, भाजयुमो अध्यक्ष नीरज पाढ़ी, चंद्रशेखर गुप्ता, कुमुद चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, बबलू चौधरी, नेजाम खान, महमूद खान, जाहुल खान, रामकुमार प्रसाद, सुनील गुड़िया आदि उपस्थित थे.