खूंटी, मुरहू व अड़की थाना क्षेत्र से अफीम खरीद कर यूपी में महंगी दर पर बेचते थे
खूंटी : खूंटी जिला में अफीम की खरीदारी के लिए दूसरे राज्यों से भी तस्कर पहुंचते हैं. सोमवार को पुलिस ने अफीम की खरीदारी करते यूपी के बलिया जिले के कुंडरिया फैजलापुर निवासी विनोद कुमार मौर्य व महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया. खूंटी पुलिस की यह पहली सफलता है, जब दूसरे राज्य के अफीम तस्कर उनके हत्थे चढ़े हैं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि खूंटी के हाबुइडीह निवासी बिचू पाहन को यूपी से आये दो तस्कर नकद राशि देनेवाले हैं. इसके बाद एसपी के निर्देश पर प्रोबेशनर डीएसपी वरुण रजक, सअनि नरेश सिंह ने पुलिस बल के साथ बिचु पाहन के घर की घेराबंदी की.
पुलिस को देख विनोद कुमार मौर्य व महिपाल सिंह भागने लगे. पुलिस की टीम ने दोनों को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उनके पास से अफीम क्रय के लिए रखे गये नकद 70,000 बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लोग खूंटी, मुरहू व अड़की थाना क्षेत्र से अफीम खरीद कर यूपी ले जाकर महंगी दर पर बेचते हैं. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी एसडीपीओ रणवीर सिंह ने दी.
