खूंटी. पुराने एसडीओ तालाब में डूबने से कमंता निवासी टेपो प्रधान के पुत्र चामु प्रधान की मौत हो गयी. वह राजकीय मध्य विद्यालय में पांचवीं का छात्र था. शाम तक उसका शव तालाब से नहीं निकाला जा सका था. जानकारी के मुताबिक चामु अपने तीन दोस्तों मनीष तिरू, चेतन नाग व जोहन नाग के साथ शनिवार को तालाब में नहाने गया था.
इसी क्रम में वह कमल तोड़ने के लिए गहरे पानी में चला गया व डूबने लगा. उसे डूबता देख उसके दोस्त भाग निकले. लोगों को घटना की जानकारी दोपहर में मिली. झापा के योगेश वर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
सीओ विजय कुमार सहित पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब में ढूंढ़ने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली. रविवार को गोताखोरों को बुला कर शव को निकाला जायेगा.