खूंटी : भाई-बहन के पावन त्योहार करमा की रात खूंटी के लांदूप पंचायत के सिरूम गांव में अज्ञात अपराधियों ने भाई-बहन की गला रेत कर हत्या कर दी. लच्छू मुंडा के पुत्र परता मुंडा (35) एवं पुत्री पारू कुमारी(25) का गला रेतने के बाद हत्यारे परता का सिर लेकर भाग गये.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सिर की काफी तलाश की, लेकिन बरामद नहीं कर सके. परिजनों के मुताबिक, पारू कुमारी सिरूम अंबाटोली की वार्ड सदस्य है.
शर्मनाक : मृत भ्रूण को लेकर पीड़िता पहुंची थाने, मारपीट में महिला का गर्भपात
परता मुंडा की पुत्री सुनीता हस्सा ने बताया कि दो सितंबर की रात आठ बजे परता मुंडा खाना खाकर घूमने के लिए घर से बाहर निकले. इसी बीच उसकी (परता मुंडा) बहन पारू कुमारी शौच के लिए बाहर गयी. इसके बाद दोनों भाई-बहन घर नहीं लौटे.
रात में ग्रामीणों ने दोनों की काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला. रविवार सुबह ग्रामीणों की नजर गांव से कुछ दूर एक जगह पर परता मुंडा के शव पर पड़ी. ग्रामीणों ने सिरूम मुख्य पथ के किनारे पारू कुमारी का शव भी देखा.
बदहाल एमजीएम अस्पताल: बीमार पिता को एक घंटे पीठ पर ले भटकता रहा, नहीं मिला स्ट्रेचर
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल खूंटी में होगा. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि लच्छू मुंडा का पहले ही निधन हो चुका है. परता मुंडा घर का इकलौता बेटा था. उसकी तीन बहनें हैं, जिनमें दो की शादी हो चुकी है.
पारू कुमारी घर में अब अकेली कुंवारी बेटी थी. पुलिस को शक है कि मामला जमीन विवाद या फिर आपसी रंजिश का हो सकता है. पुलिस का दावा है कि घटना का खुलासा जल्द कर लिया जायेगा.