18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में तीन गिरफ्तार, सुबह 200 रुपये लेकर गये, शाम को 50 हजार लेने आ गये

खूंटी : एक डॉक्टर के निर्माणाधीन अस्पताल में रंगदारी लेने आये तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. मामला रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर स्थित जियरप्पा गांव के पास का है. गांव के पास डॉ अरुणा खलखो का अस्पताल बन रहा है. गोसला उरांव, जीदन संगा और सरोज महतो 50 हजार रुपये रंगदारी लेने आये थे. […]

खूंटी : एक डॉक्टर के निर्माणाधीन अस्पताल में रंगदारी लेने आये तीन लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. मामला रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर स्थित जियरप्पा गांव के पास का है. गांव के पास डॉ अरुणा खलखो का अस्पताल बन रहा है. गोसला उरांव, जीदन संगा और सरोज महतो 50 हजार रुपये रंगदारी लेने आये थे.

इससे पहले 5 अगस्त 2017 की सुबह ये लोग अस्पताल निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों से 200 रुपये लेकर गये थे. 6 अगस्त की शाम को फिर 50 हजार रुपये की रंगदारी वसूलने आ गये. खूंटी के थाना प्रभारी अहमद अली और पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद झा, सहायक अवर निरीक्षक नरेश सिंह और खूंटी थाना के सशस्त्र बल के जवान वहां पर पहले से मौजूद थे. जैसे ही अपराधी वहां पहुंचे, पुलिस बल ने उन्हें धर दबोचा.

भाजपा नेता के बेटे ने क्या किया उस लड़की के साथ, पढ़िये LIVE कहानी, पीड़िता की जुबानी

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गोसला उरांव,जीदन संगा और सरोज महतो के रूप में हुई है, जो क्रमश: घाघरा(बेलांगी), हरूहप्पा (कर्रा) और घुनसुली(कर्रा)के रूपमेंहुई है.

इसमें गोसला उरांव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह खूंटी थाना कांड सं 143/15, दिनांक 16.08.2015, धारा 302/392/34 भादवि औरआर्म्स एक्ट की धारा 27 एवं सीएलए एक्ट की धारा 17 के तहत आरोपित है. गोसला उरांव ने अपने सहयोगी बरना बाखला और अन्य के साथ मिल कर करमबीर महतो की गोली मार कर हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें