Advertisement
स्कूली बच्चों को आधार से जोड़ना अनिवार्य
खलारी : सरकारी, अनुदानित तथा सभी निजी स्कूलों के पांच से 18 वर्ष तक के बच्चों को आधार से जोड़ना अनिवार्य घोषित कर दिया गया है. उक्त जानकारी बीइइओ रामनाथ राम ने गुरुवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक में दी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सीआरपी व सीआरसी शामिल थे. बीइइओ ने […]
खलारी : सरकारी, अनुदानित तथा सभी निजी स्कूलों के पांच से 18 वर्ष तक के बच्चों को आधार से जोड़ना अनिवार्य घोषित कर दिया गया है. उक्त जानकारी बीइइओ रामनाथ राम ने गुरुवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक में दी. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सीआरपी व सीआरसी शामिल थे. बीइइओ ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर उपायुक्त ने बच्चों का आधार संख्या उपलब्ध कराना अनिवार्य बताया है. इसके अलावा सभी बच्चों का बैंक खाता भी खोलना है और खाता की जानकारी संबंधित स्कूलों को देनी है.
स्कूल प्रखंड शिक्षा विभाग को सूची की सीडी बना कर सौंपेंगे. बीइइओ ने बताया कि जिन बच्चों का आधार संख्या या बैंक खाता अभी तक नहीं है, उसकी सूची भी संबंधित स्कूल उपलब्ध करायें. ऐसे बच्चों का आधार बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र में दो केंद्र, एक बुकबुका में तथा एक राय में बनाया गया है. दोनों केंद्रों पर सीआरपी आधार बनाने में सहयोग करेंगे.
बैठक में बीपीओ सरवरीनाथ चौरसिया, सीआरपी मनोज मिश्रा, दीपक प्रसाद, सीआरसी प्रेम कुमार, नरेश प्रसाद, आदर्श कुमार बाजपेयी, गिरिधर मिश्रा, चितरंजन राय, दिलीप ठाकुर, के मोहंती, नवीन कुमार प्रतिहस्त, वीरेंद्र झा, किशोर लकड़ा, अरविंद कुमार मिश्रा, अजय कुमार तिवारी, बांकेबिहारी तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, पवन कुमार चंद्रवंशी, विनय कुमार सिन्हा, मनोहर महतो, ललित जयंत कुजूर, सुखदेव महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement