17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रपात से मृत लोगों के आश्रितों को मुआवजा राशि मिली

खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन ने मंगलवार को वज्रपात में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता अनुदान भुगतान की स्वीकृति दी. विदित हो कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को यह राशि प्रदान की जाती है. जिले के खूंटी प्रखंड के ग्राम तेरोम निवासी तुलसी सिंह गंझू […]

खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन ने मंगलवार को वज्रपात में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को सहायता अनुदान भुगतान की स्वीकृति दी. विदित हो कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात में मृत व्यक्तियों के आश्रितों को यह राशि प्रदान की जाती है. जिले के खूंटी प्रखंड के ग्राम तेरोम निवासी तुलसी सिंह गंझू की गत दो जुलाई, कर्रा के सोनमेर में चामु हेरेंज की वर्ष 16 के दो अगस्त को वज्रपात में मौत हुई थी. अनुदान राशि स्व तुलसी सिंह गंझू के आश्रित शिवनाथ सिंह गंझू व स्व चामु हेरेंज के आश्रित बुधन हेरेंज को दी गयी.
चुनाव की तैयारी शुरू : डीसी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी वर्ष मार्च-अप्रैल में संभावित नगरपालिका निर्वाचन 2018 का सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला स्तर पर समर्पित टीम का गठन शुरू कर दिया है.
इस निमित डीसी ने ओंकारनाथ को सहायक निदेशक (पंचायत) अनुमंडल स्तर, मंगता कच्छप, लिपिक, जिला आपूर्ति शाखा, चितरंजन महतो, लिपिक प्रखंड कार्यालय, तोरपा, ममता कुमारी सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर आपूर्ति शाखा एवं गुरुदेव पूर्ती, अनुसेवक प्रखंड कार्यालय, अड़की को जिला पंचायत शाखा खूंटी में प्रतिनियुक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें