Advertisement
चूरी खदान में लगेगी कंटिन्यूअस माइनर मशीन
निरीक्षण : कंपनी की टीम ने लिया चूरी भूमिगत काेयला खदान का जायजा खलारी : सीसीएल एनके एरिया की एक मात्र भूमिगत कोयला खदान चूरी परियोजना है. सीसीएल ने इस कोयला खदान को मेकैनाइज्ड तरीके से चलाने के लिए कंटिन्यूअस माइनर मशीन लगाने की योजना को हरी झंडी दे दी है. इसके लिए कोलकाता की […]
निरीक्षण : कंपनी की टीम ने लिया चूरी भूमिगत काेयला खदान का जायजा
खलारी : सीसीएल एनके एरिया की एक मात्र भूमिगत कोयला खदान चूरी परियोजना है. सीसीएल ने इस कोयला खदान को मेकैनाइज्ड तरीके से चलाने के लिए कंटिन्यूअस माइनर मशीन लगाने की योजना को हरी झंडी दे दी है. इसके लिए कोलकाता की कंपनी जॉय माइनिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को 10 साल के लिए आउटसोर्सिंग के तहत काम दिया गया है.
कंपनी 18 माह के अंदर यहां अपनी कंटिन्यूअस माइनर मशीन लगा कर कोयले का उत्पादन शुरू करेगी. बुधवार को जेएमएस माइनिंग सर्विसेज प्रालि कंपनी के अधिकारियों की टीम चूरी पहुंच कर खदान का निरीक्षण किया और सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट स्कीम की जानकारी दी.
जेएमएस कंपनी के चीफ मैनेजर केके यादव ने बताया कि खदान में लगायी जानेवाली मशीनें ब्रिटेन और अमेरिका से आयेंगी. जिसमें 100 करोड़ से अधिक की लागत लगी है.
यह मशीन प्रतिदिन दो हजार टन कोयले का उत्पादन करेगी. कंपनी को 10 साल में 4.4 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना है, जिसमें 18 माह मशीन को लगाने में और बाकी के बचे हर साल 0.5 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया जायेगा. मशीन लगने के बाद लोअर सीम से कोयले को निकालने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह कंपनी सीसीएल से पहले कोल इंडिया की दूसरी इकाइयां ईसीएल और एसइसीएल की कई खदानों में मशीन लगा कर काम कर रही है.
बैठक के दौरान चूरी के अधिकारियों से मुहाने का चौड़ाई बढ़ाने, वाटर प्लांट तैयार करने, कोल डिस्पैच की व्यवस्था करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस मौके पर चुरी परियोजना पदाधिकारी पीसी राय, मैनेजर पीके सेनगुप्ता, स्टॉफ ऑफिसर इएंडएम अरविंद कुमार, बलराम राणा, सर्वेयर अरुण कुमार, राजेश महतो, जेएमएस कंपनी के केके हाजरा, एसएस यादव, पीके सिंह, ए गिरी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement