27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्वच्छता में झारखंड का प्रदर्शन सबसे बेहतर, मधुपुर, जुगसलाई और खूंटी को मिला पुरस्कार

भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 100 नगर निकायों तक वाले राज्यों में झारखंड को देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है. नयी दिल्ली में वर्चुअल प्लेटफॉर्म से केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस वाले राज्यों और शहरों को सम्मानित किया.

रांची : भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में 100 नगर निकायों तक वाले राज्यों में झारखंड को देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट घोषित किया गया है. नयी दिल्ली में वर्चुअल प्लेटफॉर्म से केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग जारी करते हुए बेहतर परफॉर्मेंस वाले राज्यों और शहरों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिस्सा लेना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये. प्रधानमंत्री का संदेश देश के सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों को सुनाया गया.

मधुपुर, जुगसलाई और खूंटी को मिला पुरस्कार : स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में झारखंड को कुल पांच सम्मान मिले. सौ यूएलबी (नगर निकाय) वाले राज्यों की श्रेणी में देश के बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के अलावा राज्य के चार नगर निकायों को भी अलग-अलग केटेगरी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. देश के तीन से 10 लाख तक की आबादीवाले शहरों की श्रेणी में सिटीजन फीडबैक के क्षेत्र में जमशेदपुर को अव्वल घोषित किया गया.

साथ ही जमशेदपुर को थ्री स्टार सिटी का दर्जा दिया गया. पूर्वी भारत के 50 हजार से एक लाख तक की आबादी वाले शहरों में मधुपुर को सिटीजन फीडबैक के लिए बेस्ट सिटी का सम्मान मिला. पूर्वी राज्यों के ही 25 से 50 हजार तक आबादी तक वाले शहरों में जुगसलाई को इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज के लिए बेस्ट सिटी का अवार्ड दिया गया. वहीं पूर्वी भारत के 25 से 50 हजार तक आबादी वाले शहरों में सिटीजन फीडबैक के लिए खूंटी को बेस्ट सिटी का सम्मान मिला है.

4242 शहरों के बीच हुई प्रतियोगिता : स्वच्छ सर्वेक्षण में झारखंड के 41 नगर निकायों समेत देशभर के 4242 शहरों के बीच प्रतियोगिता थी. इस वर्ष चार जनवरी से शुरू किये गये सर्वेक्षण के दौरान करीब एक माह तक अलग-अलग शहरों में विभिन्न माध्यमों से सर्वे किया गया. भारत सरकार ने सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन और भौतिक सत्यापन की व्यवस्था की थी. स्वच्छता प्रतियोगिता में कुल 6000 अंक निर्धारित किये गये थे. सर्विस लेवल प्रोग्रेस के लिए 1500 अंक, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन के लिए 1500 अंक, सर्टिफिकेशन के लिए 1500 अंक और सिटीजन फीडबैक के लिए 1500 अंक तय किये गये थे.

तीन वर्षों से टॉप रैंक पर रहा है झारखंड : पिछले तीन वर्षों से शहरों के साथ-साथ राज्य स्तर की प्रतिस्पर्द्धा श्रेणी में भी झारखंड टॉप रैंक हासिल कर रहा है. 2018 में बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट, 2019 में द्वितीय बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट और अब एक बार फिर से झारखंड को देश का बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट का खिताब हासिल हुआ है. गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे, सूडा के निदेशक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. अधिकारियों ने बेहतर रैकिंग के लिए निकायों की सराहना की.

स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 : बेस्ट परफॉर्मिंग राज्य बना झारखंड

राज्य के चार शहर विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित, जमशेदपुर बना 3 स्टार शहर

नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जारी की रैंकिंग

क्यों मिला बेस्ट परफॉर्मिंग राज्य का खिताब : बहुआयामी रणनीति का प्रयोग किया गया. शहरों में उपयुक्त क्षमता वृद्धि के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया. नागरिकों को मिशन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया गया

शहरों में डोर टू डोर कचरा उठाव सुनिश्चित किया गया

शहरों में दो शिफ्ट के साथ रात में भी कचरा उठाव और स्वीपिंग आरंभ की गयी

अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सूखा और गीला कचरा अलग उठाने की व्यवस्था की गयी

छोटे शहरों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया

39 शहरों को ओडीएफ प्लस किया गया

दो शहरों जमशेदपुर और साहिबगंज को ओडीएफ प्लस प्लस किया गया

मिशन अवधि के दौरान शहरों में 2,17,691 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया

मिशन अवधि के दौरान शहरों में 5106 सीट सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया गया

मिशन अवधि में कुल 470 सीट मूत्रालय का निर्माण कराया गया.

नगर निकायों के कचरा संग्रह वाहनों में ट्रैकिंग प्रणाली अधिष्ठापित की गयी

नगर निकायों में स्वच्छता ऐप के माध्यम से शिकायत निवारण सफलतापूर्वक किया जा रहा है

नगर निकायों के कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन सही तरीके से किया जा रहा है

सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालयों के साफ सफाई,परिचालन और प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है

शौचालयों में पानी की उपलब्धता और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है

व्यापक रूप से जन जागरूकता एवं विषय आधारित स्वच्छता अभियान चलाया गया

वरिष्ठ नागरिक, स्वच्छता दूत, वार्ड पार्षद के लिए कार्यशाला आयोजित कर शौचालय के प्रयोग और कचरा प्रबंधन को प्रोत्साहित किया जाता रहा है

नागरिकों की जागरूकता और स्वच्छता में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ होटल, स्वच्छ धार्मिक स्थल, स्वच्छ अस्पताल प्रतियोगिता और सर्वोत्तम शौचालय प्रतियोगिता आयोजित किये गये

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें