19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौध संरक्षण केंद्र का जिप उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

केंद्र के माध्यम से किसानों को सस्ती दर पर विभिन्न प्रकार के पौध संरक्षण किट और दवाइयां उपलब्ध करायी जाएगी.

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष फुलकुमारी देवी ने पौध संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया. इस केंद्र के माध्यम से किसानों को सस्ती दर पर विभिन्न प्रकार के पौध संरक्षण किट और दवाइयां उपलब्ध करायी जाएगी. जिला कृषि विभाग के उद्यान पदाधिकारी शमसुद्दीन अंसारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य किसानों को पौधों की रक्षा के लिए किफायती और प्रभावी समाधान देना है, जिससे उनके कृषि उत्पादन में सुधार हो और वे अधिक लाभ कमा सकें. केंद्र में उपलब्ध दवाइयां सतत कृषि और जैविक संरक्षण के मानकों के अनुरूप होगी. जिला परिषद उपाध्यक्ष फुलकुमारी देवी ने कहा कि यह केंद्र किसानों की कृषि समस्याओं को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि कृषि विभाग से जुड़े स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मी पूरी तरह से किसानों का सहयोग करेंगे और केंद्र की कार्य प्रणाली को निरंतर सुधारने के लिए काम करेंगे. मौके पर उपस्थित सीताकाटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शकूर अंसारी ने बताया कि इस नई सुविधा से क्षेत्र के हजारों किसान सीधे लाभान्वित होंगे, जिन्हें अब महंगी और जटिल पौध संरक्षण सामग्री खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विजय कुमार, टेक्नीशियन राजू कुमार, कृषक मित्र छोटेलाल मंडल समेत कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel