संवाददाता, जामताड़ा जामताड़ा जिला योग प्रशिक्षक संघ के सदस्यों ने होली के पूर्व संध्या पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो का स्वागत किया. स्पीकर ने संघ को होली की शुभकामनाएं दीं. योग प्रशिक्षकों ने विभिन्न मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा. आयुष आरोग्य मंदिर में कार्यरत योग प्रशिक्षकों के छह माह से बकाया मानदेय भुगतान जल्द करने तथा योग प्रशिक्षकों के नियमितिकरण का अनुरोध किया. स्पीकर ने योग प्रशिक्षकों की मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. मौके पर दीपांकर कुमार, राजेश कुमार ,सुधांशु महतो, यादव मंडल ,रितेश यादव, शोभा कुमारी, दिनेश यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

