कुंडहित. कुंडहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुखिया एवं जलसहियाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत जागरुकता रैली से हुई. जलसहियाओं ने कुंडहित बस स्टैंड एवं आसपास के बाजार में मौजूद लोगों को महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूक करने का प्रयास किया. प्रखंड सभागार में एसबीएम अकादमी का प्रशिक्षण लेने वाली जलसहियाओं को प्रमाण पत्र मुहैया कराया गया. बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल, कनीय अभियंता अमन कुमार, प्रदीप रक्षित आदि ने महिला सशक्तिकरण को लेकर को संबोधित किया. जलसहियाएं सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रखंड समन्वयक रफिक हुसैन ने विभागीय दिशा निर्देशों से अवगत कराया. महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में दे रहीं योगदान : गुणमय नाला. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाला डिग्री महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कॉलेज की छात्रा, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ गुणमय दास ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. एक समय था महिलाओं को समाज में हेय दृष्टि से देखा जाता था, लेकिन अब समय बदल चुका है. आज की महिलाएं पुरुषों के साथ हर क्षेत्र में समान रूप से योगदान दे रहीं हैं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया. कहा कि जबतक समाज में महिलाएं सशक्त नहीं होगी तब तक समाज का विकास संभव नहीं है. उन्होंने तमाम छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करने को कहा. मौके पर डॉ शांति राम मंडल, प्रो एमएम लायक, प्रो एसके ठाकुर, प्रो नंद प्रसाद सोरेन, प्रो नेपाल चंद्र मंडल, प्रो देवमाल्य सिन्हा, प्रो सद्दाम हुसैन मौजूद थे. महिला दिवस पर अनीता, चांदनी व सुशांत सम्मानित बिंदापाथर. गेड़िया शैक्षणिक अंचल के उमवि सालूका में शनिवार को महिला दिवस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विद्यालय के सहायक शिक्षक आलोक कुमार ने की. कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सम्मान देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है, चाहे राजनीति हो, अंतरिक्ष हो, खेल का मैदान हो या प्रशासनिक सेवा हो. कहा कि आज की महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधे मिलाकर चल रहीं है. सहायक अध्यापक नैनी प्रसाद गोराई ने कहा कि महिलाएं समाज का अभिन्न अंग हैं. इनके बिना समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अनीता पाल, चांदनी मंडल एवं सुशांत गोराई ने क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीनों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर रासमुनी हेंब्रम, मंजूड़ा गोराई, गौरी कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है