नारायणपुर.झारखंड की 25वीं रजत जयंती पर नारायणपुर में जेएसएलपीएस की ओर से 135 ग्राम संगठनों के लिए विशेष ग्राम सभा हुई. इसमें महिला स्वयं सहायता समूहों की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिवों ने भाग लिया. महिलाओं ने लैंगिक समानता, स्वास्थ्य एवं पोषण, बाल विवाह रोकथाम, डायन उन्मूलन व महिलाओं पर हिंसा रोकथाम की शपथ ली. कार्यक्रम के दौरान सर्वश्रेष्ठ तीन स्वयं सहायता समूहों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. सखी मंडल की दीदियों ने महिला सशक्तिकरण को दर्शाती आकर्षक रंगोलियां बनाई. मौके पर पीएम तुमूलतरण, कृष्णा कुमार, सूर्यदेव कुमार, अशोक मुर्मू सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

