बिंदापाथर. विकास कुमार यादव ने बिंदापाथर थाने में नये थाना प्रभारी के रूप में मंगलवार को योगदान दिया. तत्कालीन थाना प्रभारी बालाजी राजहंस का स्थानांतरण जिला मुख्यालय किया गया है. नये थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने बताया कि मेरी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना है. कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को पनपने नहीं दिया जायेगा. फरार वारंटियों की गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने थाना क्षेत्र में पुलिस व जनता के बीच मधुर संबंध पर बल दिया. जनता के हर दुख सुख में साथ रहने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है