कुंडहित. रबी फसल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की ओर से प्रखंड के महुला गांव में उद्यान विकास योजना के तहत किसानों के बीच सब्जी के बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल ने किया. मौके पर उद्यान मित्र श्यामल फौजदार ने बताया कि चयनित 14 कृषकों को क्लस्टर के रूप में तकनीकी खेती के लिए टमाटर, मिर्च, गाजर, बैंगन, कद्दू, तरबूज, करेला, भिंडी एवं धनिया के प्रत्यक्षण बीज उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक रबी फसल की खेती कर आत्मनिर्भर बनने की अपील की. उन्होंने किसानों को समय-समय पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का भी आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

