मुरलीपहाड़ी. प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 के कार्यों को लेकर बैठक की. पंचायत स्तर पर किये जा रहे कार्यों की प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर सही और समयबद्ध दर्ज करने को कहा. कहा कि इससे पंचायत के प्रदर्शन का प्रभावी आंकलन हो सकेगा और सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे. पंचायत प्रतिनिधियों को समन्वय बनाकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि पंचायत की क्षमता बढ़े और बेहतर परिणाम सामने आए. बताया कि पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में स्वास्थ्य आजीविका बुनियादी ढांचे पर दर्ज करना अनिवार्य है. पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 कार्यक्रम की जानकारी प्रतिनिधियों को दी गयी. उन्हें आंकड़े का प्रारूप उपलब्ध कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

