जामताड़ा. नगर स्थित आजादपाड़ा में माय छोटा प्ले स्कूल की ओर से बुधवार को भारतीय सेना के हवलदार स्व. राजीव कुमार सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. स्कूली के शिक्षक व बच्चों ने स्व. राजीव कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. 7 मार्च को जम्मू कश्मीर में हवलदार का निधन हो गया था. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. स्कूल के मुख्य संरक्षक दीपक दुबे ने बताया कि राजीव कुमार सिंह जो हमारे स्कूली जीवन के मित्र थे. उन्होंने काफी संघर्ष और चुनौती को स्वीकार कर भारतीय सेना में अपना योगदान दिए थे. उन्होंने लगातार देश सेवा के लिए विभिन्न प्रदेशों में अपना योगदान दिए थे. हमेशा सरल व शांत स्वभाव के राजीव आज हमारे बीच नहीं रहे. उनकी कमी उनके परिवार सहित हम सभी मित्रों को खलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है