जामताड़ा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में देशभर में देशभक्ति का ज्वार उमड़ रहा है. इसी क्रम में जामताड़ा शहर में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसकी अगुवाई भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल करेंगे. जानकारी देते हुए वीरेंद्र मंडल ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में 23 मई को प्रातः 10:00 बजे से जामताड़ा शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने जिलेवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया. श्री मंडल ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रतिशोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा सफल रूप से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और सेना के सम्मान में देश भर में 13 मई से 23 मई तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इसी निमित्त हम सब जामताड़ावासियों ने मिलकर 23 मई को जामताड़ा शहर में प्रात: 10 बजे ऐतिहासिक रूप से सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया है. इस तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी आयोजित की गयी. तिरंगा यात्रा के माध्यम से न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा, बल्कि हर घर तिरंगा, हर दिल में भारत के संदेश को भी जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. श्री मंडल ने सभी देशभक्तों से निवेदन किया है कि इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर भारत माता को नमन करें और एकता का संदेश दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है