13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुलेआम घूम रहे हत्या के तीन आरोपी, जल्द हो गिरफ्तारी : माधव

भाजपा के बिंदापाथर और खैरा मंडल की संयुक्त बैठक में भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने सालुका गांव के उत्तम मंडल की हत्या मामले में रोष जताया। उन्होंने बताया कि पांच आरोपियों में से केवल दो को ही जेल भेजा गया है, जबकि तीन आरोपियों को अब भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है और वे खुलेआम घूम रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पुलिस जल्द इन हत्यारों को गिरफ्तार करे, नहीं तो वे हजारों की संख्या में थाना घेराव करेंगे। बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने इस मुद्दे पर एकमत होकर कार्रवाई की मांग की।

भाजपा के बिंदापाथर, खैरा मंडल के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक, जताया रोष प्रतिनिधि, बिंदापाथर. भाजपा बिंदापाथर मंडल और खैरा मंडल की संयुक्त बैठक बिंदापाथर में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नेता माधव चंद्र महतो उपस्थित थे. भाजपा नेता ने बताया कि 14 सितंबर को बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सालुका गांव के उत्तम मंडल की हत्या कर दी गयी थी. अनुसंधान के पश्चात जामताड़ा एसपी द्वारा पांच अपराधियों के नाम सार्वजनिक किये गये थे. इनमें से केवल दो आरोपितों को ही अब तक जेल भेजा गया है, जबकि बाकी तीन अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये तीनों अपराधी अभी भी उत्तम मंडल के परिजनों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को नुकसान पहुंचाने के लिए विभिन्न साजिशें रच रहे हैं. माधव ने कहा कि उत्तम मंडल के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिंदापाथर एवं खैरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर निर्णय लिया है कि पुलिस जल्द से जल्द इन अपराधियों को गिरफ्तार करे, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में एकत्रित होकर थाना घेराव करेंगे. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार सिंह, खैरा मंडल अध्यक्ष ठाकुरमनी सिंह, बिंदापाथर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, निपेन सिंह, सुनील कुमार सिंह, अविता हांसदा, ब्रजलाल चौधरी, रामानंद यादव, श्यामलाल टुडू, अमित सिंह, राजेश यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel