मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के बड़बहाल घाटी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आठ गावां ब्राह्मण समाज की बैठक हुई. बैठक में समाज के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद तिवारी व रघुनाथ दुबे शामिल हुए. अध्यक्ष ने कहा समाज का संगठन अपना सामाजिक गतिविधि बढ़ा रही है. संगठन को और व्यापक एवं विस्तार देने के लिए युवाओं की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा समाज की बैठक 24 अगस्त को देवघर जिले के सिरसा गांव में आहूत की गयी है. उसमें संगठन को जिला स्तर तक पहुंचाने के लिए कमेटी का गठन होना है. केंद्रीय कमेटी में कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या बढ़ाई जानी है. इसलिए इस बैठक में क्षेत्र के तमाम लोग अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें. अपने बहुमूल्य विचारों से संगठन को धार देने का कार्य करें. मौके पर अशोक ओझा, रघुनाथ चौबे, सत्यनारायण तिवारी, दिन दयाल ओझा, अनंत चौबे, बम शंकर दुबे, पंकज तिवारी, विनय ओझा, सुरेश ओझा, राजेश तिवारी, गौरी शंकर तिवारी, मुकेश तिवारी, मनमोहन तिवारी, कृष्ण किशोर तिवारी, अमरनाथ मिश्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

