19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर मचा बवाल, दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट

जामताड़ा. जामताड़ा में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में स्थानीय ठेला, खोमचा, फल, मछली व सब्जी दुकानदारों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना प्रदर्शन किया.

रोष. ठेला, खोमचा वालों ने एसडीओ कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन आरोप – बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उजाड़ा ठेला-बाजार, परिवार भुखमरी की कगार पर संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा में अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में स्थानीय ठेला, खोमचा, फल, मछली व सब्जी दुकानदारों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. प्रशासन की ओर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय से सुभाष चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाए जाने से दुकानदारों में आक्रोश है. प्रशासन की इस कार्रवाई पर दुकानदारों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उनकी रोजी-रोटी छीन ली गयी है, जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये हैं. कार्रवाई के विरोध में गुस्साए दुकानदार एसडीओ कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गये. प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे वर्षों से ठेला और छोटी दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे, लेकिन अचानक हुई इस कार्रवाई ने उनके जीवन में संकट खड़ा कर दिया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से वैकल्पिक जगह उपलब्ध कराने या फिर नुकसान की भरपाई करने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गयी तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि किशोर रवानी को दुकानदारों द्वारा पैसा नहीं देने पर उन्होंने बुलडोजर चलवाकर दुकानें उजाड़वा देने की बात कही थी. दुकानदारों का आरोप है कि इसी दबाव में प्रशासन ने कार्रवाई की और माइकिंग के माध्यम से अस्थायी दुकानों को हटाने का आदेश दिया. आरोप उपायुक्त का आदेश केवल किशोर रवानी के आवेदन पर ही निकाला गया और किसी अधिकारी ने मौके पर आकर वास्तविक स्थिति की जांच तक नहीं की. दुकानदारों ने इस कार्रवाई को पूरी तरह राजनीतिक दबाव से प्रेरित और गरीब विरोधी बताया. दुकानदारों ने कहा अतिक्रमण हटाना समाधान नहीं है. यदि प्रशासन सच में व्यवस्था करना चाहता है तो पहले गरीब दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था करे, ताकि उनकी रोजी-रोटी पर असर न पड़े. प्रदर्शन के दौरान धरना स्थल पर बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानदार मौजूद रहे. मौके पर सुभाष पंडित, अजय कुमार यादव, प्रकाश यादव, सुनील चौबे, महादेव धीवर, दया धीवर, नीरज रजक, सुकू धीवर, नवल राउत, मुकेश मंडल, आशीष कुमार मंडल, भारत मंडल, मिठू राउत, अजय कुमार यादव, रमेश सेन, भुवन रवानी, कार्तिक मंडल, राजेश मंडल, हराधन मंडल, विवेक मंडल, टिंकू रवानी समेत कई लोग शामिल थे. इधर, मामले को लेकर किशोर रवानी से प्रतिक्रिया लेने पर उन्होंने पैसे लेने का आरोप को बेबुनियाद बताया. कहा जो दुकानदार मुझ पर पैसे मांगने का आरोप लगा रहे हैं. वे हमें पहचानते तक नहीं है. कहा प्रशासन अपना काम कर रहा है. दुकानदार गलत ढंग की राजनीति कर रहा है. इन लोगों को बरगलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel