8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेनेजुएला के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी को रिहा करे अमेरिका : सुरजीत सिन्हा

जामताड़ा, सीपीआइएम के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया.

संवाददाता, जामताड़ा, सीपीआइएम, सीपीआइएमएल के कार्यकर्ताओं ने साेमवार को शहर के सुभाष चौक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. वेनेजुएला पर अमेरिकी साम्राज्यवाद की उपनिवेशवाद हमले के खिलाफ वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अमेरिकी के द्वारा कब्जा में लेने का विरोध किया. नुक्कड़ सभा में काफी संख्या में वामपंथी कार्यकर्ताओं ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी की. निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को अविलंब रिहा करने की मांग की. सीपीआइएम राज्य सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा ने कहा कि अमेरिकी साम्राज्यवाद विभिन्न देशों में दादागिरी कर पूरे विश्व पर कब्जा जमाना चाहता हैं, जो काफी चिंता जनक है. कहा कि इस अमेरिकी साम्राज्यवाद के खिलाफ पूरे विश्व के विभिन्न देशों में विरोध प्रदर्शन जारी है. विभिन्न शहरों में लाखों लोग सड़क पर उतर कर अमेरिका के दादागिरी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं. कहा कि अमेरिका चाहता है कि विश्व के तमाम खनिज तेल भंडारों पर अपना कब्जा करें और पूरे विश्व में अपनी वर्चस्व को कायम करें. कहा कि हम युद्ध के खिलाफ हैं. अगर समय रहते हुए हम साम्राज्यवाद का विरोध नहीं करेंगे तो एक दिन न एक दिन हमारे देश पर भी साम्राज्यवादी हमले होंगे और हमारे देश की जनता की आजादी और खुशहाली छीन ली जायेगी. नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता जिला कमेटी सदस्य सचिन राणा ने की. जिला सचिव सुजीत कुमार माजी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डी वाई-एफ आई के राज्य संयोजक मोहन मंडल, माले के देबू चौधरी, सीपीआइएम जिला कमेटी सदस्य संजय मेहता, चंडीदास पुरी, अशोक भंडारी, दुबराज भंडारी, लोकनाथ राणा, निमाई राय, तुलसी महतो, अनूप सरखेल, भरत भंडारी, लखन लाल मंडल सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel