संयुक्त किसान मोर्चा ने किया एसडीओ ऑफिस के समक्ष दिया धरना प्रतिनिधि, जामताड़ा. संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बुधवार को जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. सीआइटीयू के राज्य कमेटी सदस्य लखनलाल मंडल की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ. इसमें राज्य स्तरीय किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, सीटू के सुजीत भट्टाचार्य, चंडीदास पुरी, सचिन राणा, लक्ष्मी सोरेन, लखीराम मुर्मू, सुकुमार बाउरी, सुशांत राय आदि शामिल हुए. महासचिव सुरजीत सिन्हा ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल बीत जाने के बाद भी उनके द्वारा वादे को पूरा नहीं किया गया. इससे देश के किसानों की हालत बहुत दयनीय है. लगातार किसानों की आत्महत्या हो रही है. फसलों का एमएससी नहीं मिलने के कारण उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. वहीं अमेरिकी समाजवाद की दादागिरी चरम पर है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा जिस तरह से टैरिफ की घोषणा की गई है. 50 प्रतिशत के हिसाब से उससे देश की आर्थिक स्थिति खतरे में है. देश से निर्यात होने वाले सामान अमेरिका में कम दाम पर बिकने के कारण भारतीय सामान का बाजार खत्म हो जायेगा, जिसका असर भारत के किसानों एवं छोटी बड़े उद्योगों पर भी पड़ेगा. बेरोजगारी और बढ़ेगी. कहा भारत के प्रधानमंत्री ट्रंप के इस धमकी के खिलाफ चूं तक नहीं कर रहे हैं. इस कारण आज हमारे देश का सार्वभौमिकता खतरे में है. आज अमेरिका की ओर से यह धमकी दी जा रही है कि हमें कहां से यानी किस देश से सामान खरीदना है. यह एक बहुत ही खतरनाक बात है. आज देश में बेरोजगारी जिस तरह से बढ़ रही है, किसानों के हालत जिस तरह से खराब होती जा रही है. इससे देश की जनता परेशान है. देश की जनता में काफी आक्रोश है. वहीं झारखंड किसान काउंसिल के सुजीत माजी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ धरना को समाप्त किया. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

