24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होने से माहौल भक्तिमय

प्रखंड मुख्यालय के समीप मैदान में श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तिमय माहौल रहा.

नाला. प्रखंड मुख्यालय के समीप मैदान में श्रीश्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तिमय माहौल रहा. मुख्य आचार्य परमात्मा पांडेय एवं सहयोगी आचार्य ने मंत्रोच्चार से यज्ञ भगवान को स्मरण पूजन किया. श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दूसरे दिन हजाराें श्रद्धालुओं ने मंडप की परिक्रमा की. पूजा कर माथा टेककर परिवार की सुख शांति समृद्धि की मन्नतें की. शुक्रवार को मंत्रोच्चार से सारा क्षेत्र गुंजायमान रहा. माता लक्ष्मी एवं विष्णु भगवान के सहर्ष नामों के साथ मुख्य यजमान पवन भट्टाचार्य एवं धर्मपत्नी ममता भट्टाचार्य ने यज्ञ में आहुतियां डाली. यज्ञ मंडप परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किये गये हैं. आचार्य परमात्मा पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को सबेरे पंचांग पूजन, वास्तु पूजन, मंडप पूजन, प्रधान लक्ष्मी नारायण पूजन, चतुष्ठी योगिणी पूजन, क्षेत्रपाल पूजन तथा नवग्रहों का स्थापित कर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद यजमान के द्वारा अग्नि मंथन करवा कर अग्नि नारायण भगवान का प्रकट किया गया. इस अवसर अग्नि मंथन के दौरान हर हर महादेव की जयकारे से भक्ति की अविरल धारा बहने लगी. मौके कमेटी सचिव समर माजी, भवसिंधु लायक, राधु मंडल, तपन तिवारी, आशीष तिवारी, राजू दास, गुरु पद, डॉ टीएन तिवारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें