संवाददाता, जामताड़ा. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत संचार मीनार से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, संचार मीनारों की वर्तमान स्थिति, नेटवर्क सुदृढ़ीकरण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधार आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया. उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में जिले के संचार मीनारों से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंडों में मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता, संचार मीनारों की वर्तमान स्थिति, नेटवर्क सुदृढ़ीकरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुधार के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. उपायुक्त ने संबंधित दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां नेटवर्क में समस्या है, वहां जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बेहतर मोबाइल और इंटरनेट सेवा उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क कवरेज कमजोर है, वहां नेटवर्क सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाये जायें. उन्होंने यह भी कहा कि संचार सुविधा आधुनिक प्रशासन की रीढ़ है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस अवसर पर डीएफओ राहुल कुमार, एसी पूनम कच्छप, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीआईओ संतोष कुमार घोष, डीपीओ राजीव कुमार सहित अन्य वैध अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

