जामताड़ा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधवा, नाला में बनवासी विकास आश्रम जामताड़ा के समन्वयक मनोरंजन कुंवर ने बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है, जिसे हर हाल में उखाड़ फेंकना है. आवश्यकता पड़ने पर 100, 1098, 112 पर बेफ्रिक होकर कॉल करें. उन्होंने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों को बाल विवाह रोकने को लेकर शपथ दिलवाई. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

