7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रावास व आवास निर्माण में गुणवत्ता का रखें ख्याल : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक हुई.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने छात्र छात्राओं के नामांकन प्रक्रिया, विद्यालय व छात्रावास भवन निर्माण, ट्रांसफॉर्मर एवं बिजली मीटर आदि के अधिष्ठापन, शिक्षक आवास निर्माण, सामग्री क्रय आदि की समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में वर्ग छह, सात एवं आठ में नामांकन के लिए आयोजित लिखित जांच परीक्षा एवं उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न हो चुका है. मेधा सूची तैयार कर काउंसलिंग के लिए उप निदेशक, कल्याण संताल परगना प्रमंडल, दुमका को अग्रसारित किया गया है. काउंसलिंग के उपरांत नामांकन लिया जायेगा और कक्षा प्रारंभ किया जायेगा. विद्यालय एवं छात्रावास भवन निर्माण की समीक्षा की गयी. बताया गया कि विद्यालय एवं छात्रावास का निर्माण पूर्ण है. डीसी ने भवन में शौचालय, जलापूर्ति, वायरिंग आदि की जांच कर एवं सुचारू रूप से चालू करने का निर्देश दिया. वहीं ट्रांसफॉर्मर एवं बिजली मीटर इत्यादि के अधिष्ठापन की समीक्षा करते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को मीटर एवं अन्य जरूरी कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीसी ने विद्यालय परिसर में शिक्षकों के लिए चल रहे आवास निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए भवन प्रमंडल से कहा. वहीं सामग्री क्रय को लेकर भी अपेक्षित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel