9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमोलिका राईस मिल का एकरारनामा रद्द करने के लिए करें कार्रवाई : डीसी

समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की बैठक हुई. जन वितरण प्रणाली के तहत डीसी ने डीएसओ राजशेखर कुमार को निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करायें. पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराने काे कहा. मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों के नियमित संचालन को लेकर समीक्षा की. बताया कि कुल 09 दाल भात केंद्र संचालित हैं, जिसका नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश डीएसओ दिया. लाभुकों के ई केवायसी कार्य की समीक्षा में बताया कि कुल सदस्य (एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस) 775221 हैं, जिसमें से 512941 का ई-केवायसी हो चुका है. शेष 262280 लाभुकों के ई केवायसी को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं माइग्रेंट लेबर का भौतिक सत्यापन कर अयोग्य लाभुकों को चिह्नित करने काे कहा. डीसी ने धान अधिप्राप्ति योजना खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अमोलिका राईस मिल, रानेश्वर दुमका द्वारा समसय अग्रिम सीएमआर नहीं दिये जाने के कारण उन्हें स्पष्टीकरण के साथ एकरारनामा रद्द करने एवं काली सूची में दर्ज करने के लिए डीएसओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उज्ज्वला योजना में इनएक्टिव लाभुकों का करें सत्यापन करें – वहीं उज्ज्वला योजना की समीक्षा के क्रम में जिला नोडल पदाधिकारी आइओसीएल सह सदस्य समन्वयक ने बताया कि प्रधानमंत्री जामताड़ा जिला में कुल 2.50 लाख बीपीएल को गैस कनेक्शन दिया गया है. उक्त कुल 2.50 लाख बीपीएल लाभुकों में से वर्तमान में कुल 6678 लाभुकों इनएक्टिव पाये गये हैं. भारत सरकार के एसओपी के आलोक में इनएक्टिव पाये गये लाभुकों को सत्यापन कराया जाना है. जिसके लिए प्रखंड वार लाभुकों की सूची उपलब्ध होना आवश्यक है. ताकि सभी एमओ के माध्यम से तत्संबंधी सूची का सत्यापन कराया जा सके. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel