जामताड़ा. कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत सर्वे टीम घर- घर जाकर संभावित कुष्ठ बीमारी की पहचान कर रही है. शहरपुरा पंचायत के जोड़भीठा गांव में स्वास्थ्यकर्मियों ने कैंप लगाकर कई लोगों की जांच की. एमपीडब्ल्यू मनोज कुमार तिवारी ने गांव में मौजूद लोगों को ज्यादा से ज्यादा जांच कराने के लिए प्रेरित किया. उन्हें कुष्ठ बीमारी के बारे में बताया. कहा यदि समय रहते इस बीमारी का इलाज प्रारंभ नहीं किया गया तो विकलांगता जैसी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है. टीम में एमपीडब्ल्यू प्रवीण कुमार, एएनएम सुनीता कुमारी, सुशांत चंद्र, सहिया साथी सहित सहिया मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

