नाला. बाल दिवस पर सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान में नाला थाने के एसआइ हेमकांत ठाकुर, हवलदार पंकज दुबे, कांस्टेबल रामानंद शामिल हुए. राहगीरों को हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व पर जागरूक किया. बच्चों ने बताया कि सुरक्षित यात्रा के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः पालन करना जरूरी है. लोगों से अपील की कि जब भी बाइक से घर से निकलें तो हेलमेट पहनकर. मौके पर बच्चों ने वाहन चालकों को रोककर टॉफी, कलम बांटकर सड़क सुरक्षा का दिया संदेश दिया. शुभारंभ प्राचार्य प्रीतम सरकार ने चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर सृष्टि दास, करण सिंह, आर्य माजी, रिया, पिऊ, सुप्रिया, रोहित आकांक्षा, श्रुति, रौशनी, मिस्टू, अर्कादीप, आरफा आदि ने सभी कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा विकास माजी, राजकुमार रॉय, महानंद तिवारी, अलोक दास, जनार्दन चक्रवर्ती, गंगा दास, स्वर्णाली मित्र, पल्लवी रॉय, बाबनी माजी आदि शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

