21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के त्योहार पर रहेगी विशेष सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था: डीसी-एसपी

रहेगी विशेष सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था: डीसी-एसपी

जिला नियंत्रण कक्ष, जामताड़ा – 06433 – 222244/222245, डायल 112 रहेगा 24 घंटे सक्रिय संवाददाता, जामताड़ा होली का पावन पर्व इस वर्ष 14 व 15 मार्च को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा. इसकी पूर्व संध्या पर 13 मार्च को होलिका दहन होगा. इस दौरान जिले की साम्प्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए और होली तथा जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण विशेष सतर्कता एवं निगरानी की आवश्यकता होगी. इसी को देखते हुए उपायुक्त कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक डॉ. ऐहतेशाम वकारिब ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त आदेश जारी किए हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जारी आदेश में कहा गया है कि होली के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि कोई अवांछनीय हरकत न हो. जबरदस्ती कीचड़, धूल, रंग-अबीर डालने या किसी विशेष समुदाय को लक्ष्य कर मस्जिद, कब्रिस्तान, ईदगाह आदि के पास अश्लील होली गीत बजाने से शांति भंग होने की आशंका बनी रहती है, जिसे रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा. वाहनों पर रंग या कीचड़ फेंकने पर होगी कार्रवाई यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिये गये हैं. बस, ट्रेन, निजी वाहन और ट्रकों पर जबरन रंग डालने, कीचड़ फेंकने या अन्य किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो. इसके अलावा, मस्जिद, ईदगाह, इमामबाड़ा, कब्रिस्तान की चाहरदीवारी और पूर्व से विवादग्रस्त मार्गों की विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई असामाजिक तत्व वहां रंग-अबीर न डाले. सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक और अन्य ऑनलाइन माध्यमों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. किसी भी समुदाय, धर्म या जाति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियों, भड़काऊ पोस्ट और नफरत फैलाने वाले संदेशों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, सभी दंडाधिकारी और पुलिस बल को 13 मार्च की सुबह 7 बजे से अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. ये टीमें 15 मार्च की रात 10 बजे तक मुस्तैद रहेंगी. डीजे और लाउडस्पीकर पर भड़काऊ या आपत्तिजनक गाने बजाने की अनुमति नहीं होगी. ध्वनि तीव्रता को निर्धारित मापदंडों के अनुसार नियंत्रित करने की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा को सौंपी गयी है. मिलावटखोरी और अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई होली के दौरान मिलावटखोरी और अवैध शराब की बिक्री की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो जाती है. इसे रोकने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. प्रशासन की टीम मिलावटी रंग, मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री पर पैनी नजर रखेगी. इस अभियान का नेतृत्व अधीक्षक उत्पाद, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, खाद्य निरीक्षक और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संयुक्त रूप से करेंगे. विशेष सुरक्षा दल रहेगा तैनात होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 अतिरिक्त त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) का गठन किया गया है. इनमें शामिल टीमें निम्नलिखित थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगी: क्यूआरटी-01 (नारायणपुर थाना), क्यूआरटी-02 (करमाटांड़ थाना), क्यूआरटी-03 (मिहिजाम थाना), क्यूआरटी-04 (नाला थाना), क्यूआरटी-05 (कुंडहित थाना). …………………………….. जिले के महत्वपूर्ण दूरभाष संख्या डीसी: 9431130960, 06433222435 एसपी: 9431130811, 06433222021 एसडीओ:9693741777, 06433222245 डीएसपी (मु.): 9470591046, 9661816050 एसडीपीओ, जामताड़ा: 9470591035, 9572145778 एसडीपीओ, नाला: 9470963390, 9304829320 जिला नियंत्रण कक्ष, जामताड़ा: 06433222244/222245, डायल 112

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें