नाला. नाला थाना परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों एवं ज्वेलरी दुकानों के मालिकों की बैठकहुई. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर राजीव सिंह, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. पुलिस इंस्पेक्टर ने दुकानों की सुरक्षा को लेकर सभी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया. बताया कि अगर किसी के साथ अनहोनी या किसी प्रकार की घटना घटती है तो उसे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बहुत हद तक पता लगाया जा सकता है. अपरिचित या संदिग्ध व्यक्तिय नजर आए तो फौरन इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दें. रोजाना लेन-देन की राशि की जानकारी लेते कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से ज्यादा राशि दुकानों में न रखें. भीड़-भाड़ वाले जगहों में, तीखा मोड़ पर, विद्यालय के समीप स्पीड ब्रेकर लगाने पर चर्चा की गयी. वहीं मुख्य सड़क के किनारे दुकानों के सामने जहां-तहां बाइक, साइकिल खड़ा कर देने के कारण सड़क जाम की स्थिति बन जाती है इस पर सबको ध्यान देने की आवश्यकता है. मौके पर टिंकू डोकानियां, रंजीत डोकानियां, कपूर लच्छीरामका, गौतम पाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है