जिला स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न संवाददाता, पाकुड़. जिला स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने को लेकर समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी बीइइओ एवं बीपीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में नियमित अनुश्रवण करते हुए शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करें. बच्चों की नियमित उपस्थिति में वृद्धि लाने के लिए ठोस पहल करें. कहा कि मध्याह्न भोजन योजना का शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. निर्धारित मेनू के अनुरूप ही विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालित की जाए. बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडा एवं एक दिन रागी का लड्डू अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, ताकि बच्चों को आवश्यक पोषण मिल सके. उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं की आवश्यकता है, वहां 2 अथवा 4 अतिरिक्त कमरों का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा. इसके साथ- साथ विद्यालय परिसरों में पेवर ब्लॉक, ऑडिटोरियम, हैंडवॉश यूनिट, शौचालय (पुरुष/महिला) तथा तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) का निर्माण भी कराया जायेगा. उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को परख बुकलेट के माध्यम से तैयारी कराएं, ताकि बच्चों के अधिगम स्तर में निरंतर सुधार हो सके. बैठक में यह भी जानकारी दी गयी कि 33 सहिया पदों की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. बैठक में डीइओ, एडीपीओ, बीइइओ समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

