कुंडहित. जिला नियोजनालय जामताड़ा के सौजन्य से कुंडहित प्रखंड सभागार में रोजगार शिविर आयोजित हुआ. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू सहित एजिल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड और सिपेट के अधिकारी उपस्थित थे. शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार की जानकारी दी गई. शिविर में दो युवक ने एजिल सिक्योरिटी गार्ड और नौ युवक ने सिपेट में स्वरोजगार हेतु निबंधन कराया. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारना है और विभिन्न कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

