28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

लाभुकों के ई-केवाईसी के लिए प्रखंडों में कैंप लगाएं बैंक : डीसी

जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में उपायुक्त ने 20 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले तीन बैंकों के विरुद्ध कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में त्रैमासिक जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने कई बैंकों का सीडी रेशियो (ऋण जमा अनुपात) कम रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बैंकों से सीडी रेशियो को कम से कम 40 प्रतिशत करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने 20 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले तीन बैंकों के विरुद्ध कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बैंकों से कहा कि निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें. उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, पीएमएफएमई, पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, केसीसी, केसीसी क्रॉप लोन सहित अन्य योजनाओं में बैंकों को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की समीक्षा कर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति नहीं रहने के कारण बैंकवार कारण जानते हुए संबंधित बैंक प्रतिनिधियों को जमकर फटकार लगायी एवं प्रोसिडिंग में लाने एवं समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में बैंकों की भूमिका अहम है. सरकार की सभी योजनाएं गरीब तबके के लोगों के लिए होती है. ऐसे में आप लोगों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करें. बैंकों की लापरवाही से योजना की पूर्णता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. वहीं डीसी ने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अचीवमेंट में फार्म क्रेडिट एवं क्रॉप लोन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य से बेहद कम उपलब्धि रहने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि केसीसी किसानों के लिए आर्थिक सहायता की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. किसानों की समस्याओं को समझने की आवश्यकता है. बैंकों को केसीसी ऋण से संबंधित लंबित आवेदन का निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया. साथ ही शून्य उपलब्धि वाले बैंकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिया. वहीं एग्रीकल्चर, एमएसएमई, प्रायोरिटी एवं नॉन प्रायोरिटी सेक्टर में एसीपी उपलब्धि की समीक्षा में असंतोष प्रकट करते हुए जिन बैंकों का शून्य रिपोर्ट है, उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई के लिए एलडीएम को निर्देश दिया. जिले के दो प्रखंडों नारायणपुर एवं कुंडहित में मनरेगा के लाभुकों के ई-केवाईसी कार्य के लिए डीसी ने बैंकों को विशेष कैम्प के माध्यम से शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, डीएओ लव कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन, एलडीएम बालादित्य कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel