22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजेदारों ने कहा- हर तरह की बुराई से दूर रखता है नेकियों का महीना रमजान

नारायणपुर प्रखंड के युवा नमाजियों ने बताया कि हमें दूसरों की बदनामी करने, लालच करने, पीठ पीछे बुराई करने, झूठ बोलने और झूठी कसम खाने से तौबा करनी चाहिए. अल्लाह की राह में खर्च करना अफजल है.

नारायणपुर. रमजान को नेकियों का महीना भी कहा जाता है. इस महीने में मुसलमान अल्लाह की इबादत ज्यादा करते हैं. नारायणपुर प्रखंड के युवा नमाजियों ने बताया कि हमें दूसरों की बदनामी करने, लालच करने, पीठ पीछे बुराई करने, झूठ बोलने और झूठी कसम खाने से तौबा करनी चाहिए. अल्लाह की राह में खर्च करना अफजल है. जरूरतमंद चाहे वह अन्य धर्म के क्यों न हों, उनकी मदद करनी चाहिए. दूसरों के काम आना भी इबादत समझी जाती है. रोजे का मतलब बस उस अल्लाह के नाम पर भूखे-प्यासे रहना ही नहीं है. इस दौरान आंख, कान और जीभ का भी रोजा रखा जाता है. यानी न तो कुछ बुरा देखें, न बुरा सुनें और न ही बुरा बोलें. रोजा रखने वाले को सुबह की अजान से शाम की मगरिब की अजान होने से पहले तक न कुछ खाना है, न पीना. जकात, सदका, फितरा, खैरात, जरूरतमंदों की मदद, दोस्त अहबाब में जो जरूरतमंद हैं, उनकी मदद करना जरूरी है. रमजान के दौरान मन को शुद्ध रखना भी जरूरी है. किसी के लिए बुरे ख्याल मन में नहीं लाने हैं. रोजे के दौरान पांच वक्त की फर्ज और नमाज कुरान की तिलावत भी अहम है. इस वर्ष भी नन्हें रोजेदारों ने रोजा रख अपनी उपस्थिति दर्ज की है. ठेकबहियार गांव के अख्तर हुसैन के 11 वर्षीय पुत्र शोएब ने अब तक सभी रोजे रखे हैं. वहीं महतोडीह गांव के डॉ एन मोहम्मद के छह वर्षीय पुत्र मो नोमान रजा ने अब तक तीन रोजे रखे हैं. वहीं महतोडीह के शहादत अली की 7 वर्षीय पुत्री ओमरा नाज ने रोजा रखना शुरू किया है. माहे रमजान में बच्चों से लेकर जवान एवं बूढ़े- बुजुर्गों में उल्लास एवं खुशी देखने को मिल रही है. अब तो गांव-मोहल्ले में लच्छा सेवइयों की दुकानें सजने लगी है. मौसम रोजेदारों का बहुत साथ दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें