13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्षा बंधन आज, बहनें आज भाइयों के कलाई में बांधेंगी राखी

जामताड़ा. आज रक्षा बंधन का त्योहार है, भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक. इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं,.

जामताड़ा व विद्यासागर के बाजारों में जमकर हुई मिठाई की खरीदारी संवाददाता, जामताड़ा. आज रक्षा बंधन का त्योहार है, भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक. इस दिन बहनें भाइयों को राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं, साथ ही उपहार भी देते हैं. जामताड़ा शहर में शुक्रवार को इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखा गया. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा मुक्त संयोग बन रहा है, जिससे दिनभर राखी बांधने का शुभ समय है. वाराणसी पंचांग के अनुसार सूर्योदय 5:29 बजे होगा, जिसके साथ ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुरू हो जायेगा. शनिवार को स्नान-दान की पूर्णिमा भी है, साथ ही सावन मास का अंतिम दिन है. इस कारण श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का अंतिम जलाभिषेक करेंगे. रक्षाबंधन को लेकर मंदिरों को सजाया गया है. सुबह भगवान को रक्षा सूत्र बांधा जायेगा. शुक्रवार को जिले के चौक-चौराहों और दुकानों में राखी की बिक्री को लेकर चहल-पहल रही. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर और स्पिनर राखियों की मांग अधिक रही. मिठाई दुकानों में भीड़ को देखते हुए अलग काउंटर बनाये गये. शुद्ध घी और शुगर फ्री मिठाइयों की मांग सबसे ज्यादा रही. ………… करमाटांड़ बाजार में रक्षाबंधन पर राखी की हुई बिक्री विद्यासागर. करमाटांड़ बाजार में रक्षा बंधन त्योहार को लेकर राखी के दुकानों में जमकर राखी की बिक्री हुई. दुकानों में अपार भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार बहनों को उमंग के साथ सुबह से शाम तक राखी बांधने का मौका मिला है. इस खुशी में बहनों की राखी के दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. आज की बाजार रक्षा बंधन त्योहार के उपलक्ष में मिठाई और राखी को लेकर काफी भीड रही है. कहीं सभी बहने कल अपने भाइयों की कलाई में शुभ मुहूर्त को देखते हुए राखी बांधने का कार्य शुभारंभ करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel