26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी बारिश व तेज आंधी से जनजीवन पर पड़ा प्रतिकूल असर

दोपहर बाद तेज आंधी एवं भारी बारिश से कई पेड़ जड़ से उखड़ गये. वहीं गरीबों की फूस एवं टाली का घर उड़ गया.

नाला. मंगलवार दोपहर के बाद मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश एवं तेज आंधी से आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. दोपहर बाद तेज आंधी एवं भारी बारिश से कई पेड़ जड़ से उखड़ गये. वहीं गरीबों की फूस एवं टाली का घर उड़ गया. वहीं आंधी से मोहजोड़ी, पिपला में कई पेड़ों की डाल टूट गये. हालांकि किसी की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. आज तापमान में वृद्धि एवं भीषण गर्मी से लोग परेशानी में थे और अपने-अपने घरों में दुबक कर रहने के लिए मजबूर थे, लेकिन मंगलवार को क्षेत्र में बारिश से तापमान में कमी के कारण लोगों को राहत मिली. वहीं कई प्रकार की क्षति भी हुई. इस समय हो रही बारिश से किसान काफी खुश हैं. किसानों की मानें तो रोहिणी नक्षत्र में खेतों में बीज डाला जा सकता है. इस बारिश से पशु-पक्षियों को राहत मिली है. बारिश से रबी मौसम की गर्मी से मुरझा रहे सब्जी जैसे- कद्दू, भिंडी, करेला, कोहड़ा आदि में फिर से हरियाली छा गयी. वहीं आज की तेज आंधी के कारण काफी आम झड़ गये, जिससे किसानों को काफी नुकसान का अनुमान लगाया जाता है. आंधी एवं मेघ गर्जन के कारण मोहजोड़ी, हदलबांक, चकठाड़ी, रांगामेटिया आदि गांवों में बिजली चले जाने से अंधेरा छाया हुआ है. समाचार लिखे जाने तक बिजली व्यवस्था जस की तस है. लोगों का मानना है कि कब-तक बिजली व्यवस्था दुरुस्त होगी, कहना मुश्किल है. मौसम विभाग द्वारा इस क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, जो सही साबित हुआ. तेज आंधी व बारिश फतेहपुर में गिरा बिजली पोल : फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश के कारण फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में कई बिजली पोल गिरने की सूचना है. इससे क्षेत्र में पूरी तरह ब्लैक आउट हो चुका है. फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के चापुड़िया, पालाजोरी, धसनियां पंचायत के दर्जनों गांवों में पीएचडी फीडर जामताड़ा से बिजली मिलती है. जहां विगत दो दिन पहले 40 घंटे से ज्यादा समय के बाद बिजली मिली थी. फिर मंगलवार को तेज आंधी और बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली पोल गिर गया है. लगातार बिजली की लचर व्यवस्था से उपभोक्ता परेशान हैं. कई उपभोक्ताओं ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर उपभोक्ताओं से राशि वसूली जाती है फिर भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होना विभाग की उदासीनता को दर्शाता है. वहीं तेज आंधी और बारिश के कारण गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे सड़क पर दर्जनों जगहों पर पेड़ गिर पड़े, जिससे कुछ देर के लिए राहगीरों को आवाजाही में भी परेशानी हुई. तेज आंधी और बारिश के कारण फतेहपुर बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा. ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर और कच्ची सड़कों पर राहगीरों को बारिश के कारण आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel