फतेहपुर. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के प्रभाव से पूरे राज्य में बारिशों का दौर जारी है. यह प्रभाव शुक्रवार को फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ी. भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई छात्र-छात्राओं के कपड़े और जूते गीले हो गए, जबकि कुछ को जलभराव के कारण वापस लौटना पड़ा. वहीं स्थानीय व्यवसायी और मजदूर वर्ग इससे अछूते नहीं रहे. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. आवश्यक सेवाओं को चालू रखने के लिए संबंधित विभागों को सतर्क किया गया है. मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में और बारिश की संभावना जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है