जामताड़ा. दुर्गाचंद्र मरांडी को एईई, टीआरडी में चयन होने और अंडाल में मिले पदस्थापन पर एससी-एसटी रेलवे एम्पलाई संगठन मधुपुर ने उनका स्वागत किया. शाखा सचिव मधुपुर पूर्व रेलवे आसनसोल डिविजन के उपेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्गाचंद्र मरांडी बराकर में एससी- एसटी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट थे. उनकी यह उपलब्धि मेहनत और समर्पण का फल है. उन्होंने 2000 में जसीडीह में जेइ के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 2004 में बराकर में ट्रांसफर हुए, जहां उन्होंने 21 वर्षों तक सेवाएं दी. अप्रैल 2025 में उनका जामताड़ा स्थांतरण हुआ है. मौके पर अजीत हांसदा, लखींद्र मुर्मू, रूपचंद हांसदा, सुनील रजक, बीके किस्कू, विनोद कुमार आदि ने शाखा सचिव की उपस्थिति में जामताड़ा टीआरडी ऑफिस में उपेंद्र कुमार का भी स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

