10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लघु सिंचाई गणना को लेकर जनसेवकों को मिला प्रशिक्षण

नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शनिवार को सप्तम लघु सिंचाई गणना-2025 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.

फोटो – 03 प्रशिक्षण लेते कर्मीगण प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड सभागार में शनिवार को सप्तम लघु सिंचाई गणना-2025 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर लघु सिंचाई संरचनाओं की सही एवं सटीक गणना सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता ने की. प्रशिक्षण में विभागीय पदाधिकारी, जनसेवक, पंचायत स्वयंसेवक व तकनीकी सहायक उपस्थित रहे. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को लघु सिंचाई की योजना जैसे कुआं, तालाब, चेकडैम, नाला बांध, डोभा आदि के सर्वेक्षण एवं गणना करने के प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. विशेषज्ञों ने बताया कि इस गणना के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में विद्यमान सिंचाई साधनों की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जायेगा. इसी के आधार पर भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार किया जायेगा, ताकि किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सके. प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मोबाइल एप आधारित डेटा संकलन, जीआइएस लोकेशन मैपिंग, फील्ड सर्वे के दौरान सावधानियां तथा रिपोर्टिंग के तरीकों की भी जानकारी दी गयी. शिविर के अंत में प्रतिभागियों के बीच प्रशिक्षण पुस्तिका का वितरण किया गया. मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र झा, सुबोध कुमार, अजय दास, अनुज मिश्रा, कंचन मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel