संवाददाता, जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक हुई, जिसमें अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा और अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. डीसी ने प्रखंडवार समीक्षा कर लंबित भुगतान जल्द पूरा करने और फेल्यर पेमेंट, आधार लिंक जैसी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये. अबुआ आवास योजना में लक्ष्य के अनुरूप किस्त भुगतान सुनिश्चित करने और जियो टैगिंग के बाद भी अधूरे पड़े घरों के निर्माण में तेजी लाने को कहा गया. उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना में योग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिये गये. मनरेगा के तहत पीडी जेनरेशन, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, 100 दिन रोजगार, सोशल ऑडिट और आधार बेस्ड पेमेंट की स्थिति की समीक्षा की गई. सभी बीडीओ को मजदूरों, विशेषकर महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके अलावा, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना और पंचायत स्तरीय विकास कार्यों की भी समीक्षा हुई. पंचायत भवनों में पेयजल, जनरेटर, सोलर ऊर्जा, कंप्यूटर और इंटरनेट जैसी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने और संसाधनों को बेहतर बनाने के निर्देश दिये गये. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है