जामताड़ा कोर्ट. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट अधिक से अधिक लोगों को मिले. इसे लेकर पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष राधा कृष्ण व डालसा सचिव पवन कुमार के निर्देश पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीरामपुर में विधिक जागरुकता शिविर लगाया गया. शिविर में स्टॉल लगाकर पीएलवी ने जरूरतमंदों को योजनाओं के बारे में बताया. साथ-साथ बिजली बिल से संबंधित जानकारी भी दी. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड से संबंधित विभागों के स्टॉलों में में आवेदन सौंपा गया. मौके पर पीएलवी अमित कुमार मिश्रा, राजेश दत्त, निताई मंडल, विश्वजीत पाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

