10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोग अपनी समस्याओं को बेझिझक रखें हमारे पास, होगा समाधान : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर समाहरणालय सभागार में बुधवार को विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर समाहरणालय सभागार में बुधवार को विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध, पारसी, बांग्ला भाषी एवं ओड़िया भाषी) को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है. साथ ही उनके कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराना है. कार्यक्रम में विभिन्न लोगों के मांगों पर विश्वास दिलाते हुए कहा कि जो भी यथोचित होगा उस पर जिला प्रशासन अपेक्षित कार्रवाई करेगा. कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए हम 24 घंटे तैयार हैं. हमसे बेझिझक अपनी कठिनाइयों को रखने की अपील की. भरोसा दिलाया कि समुचित समाधान किया जायेगा. उन्होंने जिले के सरकारी मदरसों में शिक्षकों की कमी की मांग को संज्ञान में लेते हुए डीइओ, डीएसइ को दूर करने का निर्देश दिया. अल्पसंख्यकों को मिले लाभों से कराया गया अवगत वहीं परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज ने कहा कि अल्पसंख्यक के हितों की रक्षा सबकी जिम्मेवारी है. बताया कि जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार अल्पसंख्यकों की कुल जनसंख्या करीब 1 लाख 64 हजार 406 है, जो जिले की आबादी का 20.78 प्रतिशत है. सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के हित में चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से मिलने वाले लाभ एवं विगत 3 वर्षों में मिले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2022-23 में 38,322, वर्ष 2023-24 में 39,213 एवं वर्ष 2024-25 में 24,229 को लाभान्वित किया गया है. वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना में वर्ष 2022-23 में 3,190, वर्ष 2023-24 में 3,230 व चालू वर्ष में भी लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. बताया कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अल्पसंख्यक लाभुकों को वर्ष 2021-22 में 30, वर्ष 2022- 23 में 127, वर्ष 2023- 24 में 4 एवं वर्ष 2024- 25 में 26 लाभुकों को करीब 4 करोड़ 63 लाख का लाभ मिला है. इसके अलावा कब्रिस्तान की घेराबंदी, निशुल्क साइकिल वितरण योजना में मिले लाभ के बारे में जानकारी दी. मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, डीटीओ मनोज कुमार, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel