कुंडहित. रंग, उमंग और उत्साह के त्योहार होली के दौरान हुड़दंगियों और अफवाहबाजों से सावधान रहने की जरूरत है. उक्त बातें नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने रविवार को कुंडहित थाना में शांति समिति की बैठक में कही. कहा कि शांति समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी है कि वे त्योहार के दौरान क्षेत्र में नजर बनाए रखें और छोटी-बड़ी किसी भी सूचना को तत्काल पुलिस तक पहुंचाएं, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रह सके. वहीं बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो, प्रमुख राम किशोर मुर्मू, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने सभी को आपस में मिलजुल कर उत्साह और उमंग के त्योहार होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. वहीं बागडेहरी थाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक हुई. बागडेहरी थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि कहीं भी अप्रिय घटना होने की संभावना हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. होली के अवसर पर हुड़दंग ना करें. डीजे पर कोई अश्लील गाना न बजे, जिससे वातावरण अशांत ना हो. होली के अवसर पर शराब की दुकानें बंद रहेगी. शांति समिति के सदस्यों ने चौक-चौराहों पर गश्ती बढ़ाने की बात कही. मौके पर मदन डोकानियां, गया प्रसाद चंद, मनोज डोकानियां, रफीक हुसैन सहित अन्य थे.
होली व ईद को खुशियों के साथ मनायें : सीओ :
फतेहपुर.
थाना परिसर में रविवार को होली एवं ईद को लेकर शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता सीओ हिम्मत लाल महतो ने की. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन उपस्थित रहीं. सीओ ने कहा कि होली एवं ईद को खुशियों के साथ मनायें एवं नशे से दूर रहें. उन्होंने लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की, ताकि होली एक सुखद और शांतिपूर्ण माहौल में मनायी जा सके. होली को आपसी भाईचारे और रंगों का त्योहार बताते हुए कहा कि इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए. थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य इस दोनों पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना है. हुड़दंगियों व अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी. मौके पर एएसआई संतोष गोस्वामी, राजा बाबू, पूर्व प्रमुख किरण बेसरा, मुखिया जियामुनी हेंब्रम, चंद्रशेखर यादव, अजय मेहरिया, जलालउद्दीन अंसारी, अनाउल अंसारी, विभीषण हेंब्रम, हिदायत मियां आदि मौजूद थे..शांति भंग करने वालों से पुलिस काफी सख्ती से निपटेगी : थाना प्रभारी :
मिहिजाम.
होली के त्योहार को लेकर मिहिजाम थाना में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे की अध्यक्षता में हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के मौके पर शांति भंग करने वालों से पुलिस काफी सख्ती से निपटेगी. उन्होेंने किसी स्थल पर अप्रिय घटना होने की संभावना पर पुलिस को सूचना देकर सहयोग करने की अपील की. बैठक में सदस्यों ने होली के अवसर पर नगर में पानी व बिजली की सुचारू आपूर्ति रखने की मांग की. इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि नगर परिषद व विद्युत विभाग को इस आशय का पत्र भेज कर पानी व बिजली की आपूर्ति बहाल रखने के लिए कहा जायगा ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. मौके पर भाजपा नेता सुरेश राय, राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, पुलु यादव, बासुदेव गोराई, संजय सिंह, मो इम्तियाज खांन, महावीर राय, सुकुमार मंडल, वाहिद खान, डॉ एनके यादव, प्रकाश रजक सहित अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

