फतेहपुर. प्रखंड सभागार में पीडीएस दुकानदारों के बीच 4जी ई-पॉश मशीनों का वितरण रविवार को किया गया. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रुई दास की उपस्थिति में दुकानदारों को नयी तकनीक से लैस ई-पॉश मशीनें सौंपी गयी. मशीन वितरण का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद दास एवं जनवितरण विक्रेता संघ के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर विजन टेक कंपनी के कर्मियों प्रदीप कुमार, राकेश कुमार एवं सुकुमार पंडित ने दुकानदारों को 4जी ई-पॉश मशीन के संचालन, रख-रखाव तथा तकनीकी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी. नयी मशीन दिए जाने के साथ ही पुरानी 2जी ई-पॉश मशीनों की बैटरी, एंटीना एवं सिम कार्ड वापस ले लिए गए. पीडीएस संघ के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र महतो एवं सचिव शिरोमणि यादव ने बताया कि लंबे समय से दुकानदार 2जी ई-पॉश मशीन के सहारे काम कर रहे थे, जो अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी थी. कमजोर नेटवर्क के कारण मशीनों की गति धीमी रहती थी, जिससे अनाज वितरण में परेशानी होती थी और लाभुकों को लंबा इंतजार करना पड़ता था. इससे उपभोक्ताओं में असंतोष की स्थिति भी बन रही थी. उन्होंने कहा कि 4जी ई-पॉश मशीन मिलने से अब वितरण प्रक्रिया तेज, सरल और अधिक पारदर्शी होगी. कम समय में अधिक लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकेगा, जिससे दुकानदारों के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी. कार्यक्रम में मनोज महतो, विकास मोदी, तपन गण, बलदेव सिंह, प्रशांत मंडल, जयधन महतो, सुमित्रा देवी, सुनीति हांसदा, समा देवी, राकेश मंडल, सोनिका भारती सहित अन्य ने 4जी ई-पॉश मशीन प्राप्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

