नारायणपुर. अंचल सभागार में गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई. महिला सुपरवाइजर नियोती दास ने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, बिजली, शौचालय, चारदीवारी, पोषण वाटिका एवं सेविका सहायिकाओं की रिक्ति की प्रविष्टि के साथ ई-केवाईसी किया जाना है. साथ ही प्रधानमंत्री वंदना योजना ऐप में नये लाभुकों के आवेदनों का एंट्री एवं ओल्ड केस का डाटा अपडेट करते हुए एसओ लेवल से पेमेंट जेनरेशन एवं पेमेंट अप्रूवल करने का आदेश निदेशक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त है, जिसे अब तक कई सेविकाओं की ओर से नहीं किया गया है, जो काफी मामला गंभीर है. इसे यथाशीघ्र करना है. सेविकाओं ने कहा कि पोषाहार वितरण के लिए जो फेस एप्लीकेशन का निर्देश प्राप्त हुआ है इसमें समस्या है. कई लोगों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो कुछ का ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. लोग रजिस्ट्रेशन कराने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं. महिला सुपरवाइजर ने कहा कि विभाग का निर्देश है इसे तो करना ही है. मौके पर महिला सुपरवाइजर रेखा देवी, सेविका निशा कुमारी, पद्यमी देवी, रेणु कुमारी, गीता देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है