मुरलीपहाड़ी. स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. एक कथित वायरल वीडियो सामने आने के बाद उन पर उलेमाओं के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है. वीडियो में मंत्री द्वारा उलेमा को बाहर बैठाने और आदिवासी समुदाय के एक कार्यकर्ता को अंदर बैठाकर चाय पिलाने का निर्देश देने का दावा किया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश देखने को मिला. शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के मुरलीपहाड़ी मोड़ एवं लालचंदडीह मोड पर लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कहा कि मंत्री का व्यवहार निंदनीय है. उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

